Contents
- 1 Romantic Shayari-रोमांटिक शायरी
- 1.1 Romantic Shayari-रोमांटिक शायरी
- 1.2 Romantic shayari in Hindi-रोमांटिक शायरी हिंदी में
- 1.3 Romantic shayari Hindi-रोमांटिक शायरी
- 1.4 Shayari Romantic-शायरी रोमांटिक
- 1.5 Romantic love shayari-रोमांटिक लव शायरी
- 1.6 Romantic shayari for wife in hindi
- 1.7 Romantic Hindi shayari-रोमांटिक हिंदी शायरी
- 1.8 Romantic shayari for wife
- 1.9 Hindi Romantic shayari-हिंदी रोमांटिक शायरी
- 1.10 Romantic shayari in Hindi
- 1.11 Romantic shayari Hindi
- 1.12 Romantic love shayari
- 1.13 Romantic Hindi shayari
- 1.14 Hindi Romantic shayari
- 1.15 Related
Romantic Shayari-रोमांटिक शायरी
दोस्तों ! प्यार और रोमांस का एक अलग ही अहसास है. प्यार करने वालों को रोमांटिक शायरी बहुत ही पसंद आती हैं. अगर आप भी किसी के प्यार में हैं तो आपको अपने चाहने वालों के लिए रोमांटिक शायरी ढूँढने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं. आज की इस पोस्ट – Romantic Shayari-रोमांटिक शायरी में हम आपके लिए बहुत ही प्यार भरी शायरी लेके आये हैं. उम्मीद करते हैं कि आपको Romantic Shayari-रोमांटिक शायरी की ये पोस्ट जरुर पसंद आएगी.
Romantic Shayari-रोमांटिक शायरी
तुम्हें क्या बताऊँ तू हर तरह से मेरे काबिल है
तू ही मेरी पहली और तू ही आखिरी मंजिल है
तेरी मोहब्बत का अहसास मेरी रग-रग में है
तेरे लिए ही धड़कता बस अब तो मेरा दिल है..
Tell me what you are capable of in every way
You are my first and you are my last destination
I feel your love
My heart beats for you only now..

Romantic shayari in Hindi-रोमांटिक शायरी हिंदी में
एक-दूसरे को इस कदर दिल में बसा लेंगे हम
ख्वाब तेरा अपनी ही पलकों पर सजा लेंगे हम
तुमको चाहकर भी कभी हम भूल नहीं सकते
तेरी चाहत में कहो तो ये दुनिया भुला देंगे हम..
We will settle each other in such a heart
Dream will decorate your own eyelids
We can never forget you if we want so that
If you say in your wish then we will forget this world..
ये भी पढ़ें : सुंदरता की तारीफ शायरी
Romantic shayari Hindi-रोमांटिक शायरी
मेरे दिल ने अब तो मुझसे बगावत कर ली है
बस अब तो तुम्हें ही पाने की चाहत कर ली है
तुम्हारा दिल भी तुम्हारी तरह ही खूबसूरत है
इसीलिये दिल ने दिल से मोहब्बत कर ली है..
My heart has rebelled against me now
Just want to get you now
Your heart is as beautiful as yours
That is why the heart has fallen in love with the heart..

Shayari Romantic-शायरी रोमांटिक
समंदर के करीब रहकर भी प्यासे रहते हैं
बड़ी ही उलझन भरे चाहत के धागे रहते हैं
जो पूरे हो गये उनका कोई जिक्र नहीं होता
उम्र भर याद आते हैं जो अधूरे वादे रहते हैं..
Stay close to the sea and stay thirsty
Threads of desire are very confused
There is no mention of those completed
Those who remain unfulfilled are remembered throughout their ages..
इसे भी पढ़ें : रोमांटिक स्टेटस हिंदी में
Romantic love shayari-रोमांटिक लव शायरी
क्यों मेरा हर दुख-सुख सहते रहते हो
आँखों ही आँखों से क्या कहते रहते हो
तेरे मन की तू जाने मैं तो अपनी कहता हूँ
तुम दिल बनकर इस सीने में धड़कते रहते हो..
Why do you bear my every sorrow
What do you keep saying with eyes
You know your heart, I tell you
You keep beating in this chest like a heart ..

Romantic shayari for wife in hindi
तेरा चेहरा हमको अपनी जान से प्यारा है
तुमने भी इसको गजब ढंग से सँवारा है
तुमको कोई और देखे ये गँवारा नहीं हमको
तुम पर तो बस पूरा का पूरा हक हमारा है..
Your face is dear to my life
You too have arranged it wonderfully
I don’t want that any one like to see you
You have all the right over us..
ये भी पढ़ें : प्यार भरी शायरी हिंदी में
Romantic Hindi shayari-रोमांटिक हिंदी शायरी
आंखों के रास्ते तेरे दिल में उतर जायेंगे
जहाँ देखोगी तुम वहीं हम नजर आयेंगे
दिल का रिश्ता जुड़ गया है अब तो तुमसे
वादा है ये जिंदगी तुम्हारे नाम कर जायेंगे..
The path of the eyes will go into your heart
Wherever you see you will be seen there
The relationship of heart is connected now
Promise this life will be done in your name..

Romantic shayari for wife
ख्वाबों में मेरे तेरा आना-जाना भी खूब है
नजरें मिलाकर पलकें झुकाना भी खूब है
कभी प्यार करना तो कभी तकरार करना
हमको रूलाना और फिर मनाना भी खूब है..
My dreams are also good for you
Tilting the eyelids with eyes is also good
Sometimes love sometimes quarrel
It is also good to make us cry and then laugh ..
इसे भी पढ़ें : दर्द भरी शायरी
Hindi Romantic shayari-हिंदी रोमांटिक शायरी
दिल से दिल की प्यार भरी बात हो गई
ख्वाबों में भी तो तुमसे मुलाकात हो गई
एक दूसरे के बिना कुछ अच्छा नहीं लगता
कितनी हसीन देखो प्यार की शुरुआत हो गई..
Heart to heart became a love thing
I met you in my dreams too
Nothing feels good without each other
Look at how beautiful love started..
Romantic shayari in Hindi
तेरी चाहत का कुछ ऐसा असर हुआ है
आर-पार दिल के तीरे-जिगर हुआ है
दिल हर घड़ी तुम्हारा दीदार चाहता है
तेरे प्यार का नशा कुछ इस कदर हुआ है..
Your wish has got some effect
Across the heart is the heart
My heart wants you every moment
Your love has become so intoxicating..

Romantic shayari Hindi
हमको छोड़कर किसी और के हो मत जाना
दुनिया की भीड़ में कहीं पर खो मत जाना
चलो तुमको अपने दिल की दास्तान सुनायें
पर देखो सुनकर सनम तुम कहीं रो मत जाना..
Do not leave us for anyone
Do not get lost anywhere in the world crowd
Let me tell you the story of my heart
Look on you, dear, don’t cry after that..
ये भी पढ़ें : जन्मदिन शायरी
Romantic love shayari
तुम्हें चाहें और बस तुम्हें ही देखते रहें
दिल चाहता है बस तुम्हीं को सोचते रहें
तुम हो जाओ हमारे उम्र भर के लिये
तेरी बाँहों के घेरे में हम सदा महकते रहें..
Like you and just keep looking at you
Heart wants just keep you thinking
You are our for whole age
May we always smell in the circle of your arms..

Romantic Hindi shayari
जिसको तुम चाहो वो दिलदार मिल जाये
दिल में जो बसा है तुमको वो यार मिल जाये
हमारा क्या है हम तो उम्र भर इंतजार करेंगे
दुआ है कि तुम्हें खुशियों का संसार मिल जाये..
Get the heart you want
May you find the love that is in your heart
What is ours, we will wait for ages
May you get a world of happiness..
Hindi Romantic shayari
अब तो हर घड़ी तेरे दीदार की हसरत है
ये मुझे कैसी तुमसे बेपनाह मोहब्बत है
तुम लाख छुपा लो मगर आँखें तुम्हारी
दे रही गवाही तुमको भी हमसे चाहत है..
Now every moment your heart’s desire
How do I love you my dear
You hide a million but your eyes
You also want to give testimony for us..
अगर आपको वीडियो देखना पसंद है तो हमारे YouTube channel पर visit कीजिये, जिसका नाम है– दिल से शायरी.
तो दोस्तों ! ये थी आज की पोस्ट – Romantic Shayari-रोमांटिक शायरी.आज की ये पोस्ट आपको कैसी लगी, हमें अपनी राय या Suggestion जरुर बताइयेगा. और भी ऐसी बेहतरीन शायरी पाने के लिए आप हमें Subscribe जरुर कीजिये.
मेरा नाम धर्मेन्द्र है और मैं Hindisansar.in वेबसाइट का संस्थापक हूँ. Hindisansar.in पर आपको शायरी, हिंदी शायरी, Love Shayari, Hindi Shayari, Whatsapp Status, Love Quotes, Personality Development, Success Tips, Motivational Articles, Self Help Tips आदि पढ़ने को मिलेंगे. मैंने ये वेबसाइट लोगों की हेल्प करने के उद्देश्य से बनाई है. मेरी शिक्षा-दीक्षा जयपुर में हुई है. मैंने हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के साथ-साथ यूजीसी अर्थात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित नेट-जेआरएफ भी हिंदी साहित्य विषय में उत्तीर्ण की है. हमारी वेबसाइट के सम्बन्ध में आप कोई भी अमूल्य सुझाव देना चाहें तो आपका पूर्ण हृदय से स्वागत है.